6/20/16, 6:24 AM - Shyam Amlekar SHS:
आज गुरूग्राम में कस कर बारीष हुई
चाय-पकौडे का मौसम शुरू हो गया |
आसमान से पानी बरसा और
मौसम सुहाना हो गया ||
गड्ढे कुडा, कचरा, पानी से भर गये
हवा के दम से छाता टूट गया ||
बाल्कनी में कपडे गीले हो गए और
मौसम सुहाना हो गया ||
पत्तियॉं गिरी, डंगाल गिरी और पेड़ भी गिरे
बाल्कनी में हमारा दिल बहल गया |
बच्चे, बच्चियाँ भीगने के लिये बाहर आ गये और
मौसम सुहाना हो गया ||
- श्याम आमलेकर
आज गुरूग्राम में कस कर बारीष हुई
चाय-पकौडे का मौसम शुरू हो गया |
आसमान से पानी बरसा और
मौसम सुहाना हो गया ||
गड्ढे कुडा, कचरा, पानी से भर गये
हवा के दम से छाता टूट गया ||
बाल्कनी में कपडे गीले हो गए और
मौसम सुहाना हो गया ||
पत्तियॉं गिरी, डंगाल गिरी और पेड़ भी गिरे
बाल्कनी में हमारा दिल बहल गया |
बच्चे, बच्चियाँ भीगने के लिये बाहर आ गये और
मौसम सुहाना हो गया ||
- श्याम आमलेकर
Comments
Post a Comment